• Butterfly
    Butterfly
Butterfly logo
    • Change PhotoChange photo
    • Create A Unique Profile PhotoCreate A Unique Profile Photo
  • Delete photo

Butterfly

  • 2 Followers

  • 1 Following

  • In Love With My ProfessorIn Love With My Professor

    In Love With My Professor

    सिया जिसकी लाइफ में कोई भी कमी नहीं थी, परफैक्ट फैमिली, परफैक्ट फ्रैंड्स एंड परफैक्ट ब्वॉयफ्रेंड। सिया अपने 18th बर्थडे पर अपने ब्वॉयफ्रेंड को सरप्राइस करने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक रोड ट्रिप पर जाती हैं लेकिन वहां जाकर उसके साथ वो होता है जिसके बारे में भी वो अपने सपने में भी नहीं सोच सकती थी। अपने बॉयफ्रेंड के दिए हुए धोखे के बारे में जानने के बाद सिया टूट जाती है। आरव उसका पहला प्यार था। उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसका पहला प्यार उसे इतना बड़ा धोखा दे सकता है।सिया अपने दुखों को भूलने के लिए एक क्लब में जाती है और वह इतनी परेशान हो जाती है कि उसे पता ही नहीं चलता कि वह हद से ज्यादा ड्रिंक करके एक अजनबी के साथ रात बिता देती है। उसे क्या पता था की जिस अजनबी के साथ उसने अपनी रात बितायी थी वही उसका नया आर्ट टीचर निकलेगा। अब देखना यह है की सिया, संस्कार अग्निहोत्री के सामने अपने कॉलेज लाइफ को कैसे पूरा करती है? क्या उनकी पहली मुलाकात प्यार के रंग दिखाएगी या फिर दोनों के बीच गलतफहमियों का सिलसिला जारी रहेगा? संस्कार अग्निहोत्री के लिए सिया अग्रवाल ही सब कुछ हैं। एक दूसरे के लिए उनका प्यार उतना ही गहरा है जितना एक प्रेम कहानी हो सकती है। एक लम्बे और परेशानियों से भरे रास्ते को पार करने के बाद दोनों एक साथ है और अपने सपनो को जी रहे है। लेकिन जब पुराने राज सामने आएंगे तो क्या होगा? क्या उनका अतीत उनकी सुहावना और प्यारे सफर के आड़े आएगा? जानने के लिए पढ़ते रहिए "In Love With My Professor"

    Butterfly
    Butterfly